ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

Corona variant BF-7: कोविड प्रॉटोकॉल का पालन-उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष मॉस्क पहनकर पहुंचे

राज्यसभा के सभापति/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा पहुंचे। उन्होने राज्यसभा में मौजूद सभी सदस्यों-अधिकारियों से मॉस्क पहनने की सलाह दी। उधर लोकसभा अध्यक्ष मॉस्क पहनकर सदन पहुंचे। ओम बिरला ने संसद में मौजूद सभी सांसदों व अन्य लोगो से मॉस्क पहनने को कहा। संसद में मॉस्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

नई  दिल्ली। Corona variant BF-7 के चलते देश भर में कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करने में उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष सबसे आगे आये।

बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सभापति यानी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा पहुंचे। Corona variant BF-7 अलर्ट के चलते वे कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करने नजर आये। उन्होने मॉस्क पहना था। इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संसद (लोकसभा) में मॉस्क लगाकर पहुंचे।

राज्यसभा के सभापति/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा पहुंचे। उन्होने राज्यसभा में मौजूद सभी सदस्यों-अधिकारियों से मॉस्क पहनने की सलाह दी। उधर लोकसभा अध्यक्ष मॉस्क पहनकर सदन पहुंचे। ओम बिरला ने संसद में मौजूद सभी सांसदों व अन्य लोगो से मॉस्क पहनने को कहा। संसद में मॉस्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढेंः Brave Handicapped labourer: बाहुबली दिव्यांग बब्लू सिर पर लाद कर बसों के ऊपर चढ़ाता है बाइक

कोरोना को लेकर न केवल केन्द्र सरकार बल्कि राज्यों सरकारें भी गंभीर हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बैठक ली। बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना की किसी भी संभावित स्थिति पर विचार विमर्श हुआ। योगी से कोरोना निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।

उधर Corona variant BF-7 को लेकर बृहस्पतिवार को अपराह्न प्रधानमंत्री बैठक करेंगे। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में बैठक बुलायी है। इनके अलावा  दूसरे कई राज्यों में मुख्यमंत्री भी अपने-अपने प्रांतों की स्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button