Cricketer मोहम्मद शमी को पत्नी को हर माह देना होगा 1.30 लाख का गुजारा भत्ता, कोलकाता कोर्ट का आदेश
मोहम्मद शमी अमरोहा जनपद के थाना डिडौली की जवई पुलिस चौकी के गांव सहसपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां अपनी बेटी को लेकर भी गांव में कई बार आ चुकी है। वर्ष 2018 में शमी के अपनी पत्नी हसीन जहां से संबंध खराब हो गये थे। वह पिछले करीब चार साल से कोलकाता में अपनी पति से अलग रह रही है।
अमरोहा। भारतीय Cricketer मोहम्मद शमी भले ही क्रिकेट के मैदान में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वे अपने निजी घरेलू जीवन की पिच पर बुरी तरह फ्लाप हो रहे हैं। कई साल से उनकी पत्नी हसीन जहां अलग रह रही है। पत्नी ने उन पर गुजारे भत्ते का मुकदमा किया था। हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में अपील की थी ।
कोलकाता के अलीपुर अदालत ने अब Cricketer मोहम्मद शमी के खिलाफ फैसला सुनाया है। शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को हर माह 1.30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा। यह गुजारा भत्ता उनकी बेटी की सही से परवरिश होने व पढ़ाई लिखी को लिए देना होगा।
यह भी पढेंः SP MLC: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उठने लगे विरोध के स्वर, सपा नेता दर्ज कराएंगे एफआईआर !
मोहम्मद शमी अमरोहा जनपद के थाना डिडौली की जवई पुलिस चौकी के गांव सहसपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां अपनी बेटी को लेकर भी गांव में कई बार आ चुकी है। वर्ष 2018 में शमी के अपनी पत्नी हसीन जहां से संबंध खराब हो गये थे। वह पिछले करीब चार साल से कोलकाता में अपनी पति से अलग रह रही है।
भारतीय टीम के क्रिकेटर पारिवारिक मामले में हर महीने पत्नी हसीन जहां को 1लाख 30 रुपए भत्ता देने होंगे। कोर्ट के इस आदेश से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को झटका लगा है। हालांकि इन दिनों उनका खेल में करियर ठीक चल रहा है, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते उनका गृहस्थ जीवन को फिलहाल ग्रहण लगा हुआ है।