व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की उत्तराखंड में पांच साल बढेगी फीस, 7 अक्टूबर को होगा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में करीब पांच साल व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि होगी। यह फीस वृद्धि 20 से 30 फीसदी तक होगी। फीस में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी, इसका फैसला 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक में होगा।
उच्च शिक्षा समिति एवं नियामक समिति के सदस्य सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि समिति की 7 अक्टूबर को बैठक होगी। उच्च शिक्षा समिति एवं नियामक समिति के अध्यक्ष का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। इस साल ही सेवानिवृत्त न्यायाधीश महबूब अली समिति के अध्यक्ष नियुक्त कये गये हैं।
यह भी पढेंः उत्तरकाशी में बड़ा हादसाःहिमस्खलन में NIM के पर्वतारोही दल के 10 सदस्यों की मौत, रेस्क्यू जारी
अखिल भारतीय निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय एसोसिशन की ओर से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 20 से 30 फीसदी फीस बढाने के प्रस्ताव भेजा गया है। समिति की बैठक में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के संसाधनों के आधार पर फीस तय होगी। इन पाठ्यक्रम में बीएड, एलएलबी, कृषि, उद्यान, बीटेक आदि के कोर्स की फीस बढेगी।
निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय एसोसिशन के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि फीस में वृद्धि होना जरुरी है। शिक्षकों के वेतन वृद्धि व मंहगाई को देखते हुए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शुल्क में कम से कम 20 फीसदी की बढोत्तरी होनी ही चाहिए।