खेलट्रेंडिंगन्यूज़

Fifa World Cup 2022: कतर में फीका पड़ा फीफा वर्ल्ड कप का रंग, खिलाड़ियों ने आपसी में की जमकर मारपीट

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप खेल से अलग भी कई वजहों से चर्चा में हैं जी और अब फीफा का मैदान जंग का मैदान बनता जा रहा है और अब खिलाड़ी एक दूसरे से मैदान में मारपीट करते नजर आए. ( Fifa World Cup 2022 )

खेल प्रेमियों की भावनाओं को पहुंचाई ठेस

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में किया गया है इस दौरान जहां दुनियाभर से लोग कतर पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी खेल प्रेमियों की भावनाओं को ताक पर रखकर मैदान में मारपीट करने पर उतारू हैं. एकदूसरे के साथ हाथापई करने से भी रुरेज नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: कतर ने फीफा वर्ल्ड कप में दर्ज की अब तक की सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 92 साल में सबसे खराब प्रदर्शन

आपको बता दें रशियन कप में सेंट पीटर्सबर्ग और स्पार्टक मास्को के बीच हुआ मुकाबला हुआ जो कि किसी जंग से कम नहीं था.

पूरे विश्व में हो रही आलोचना

फीफा वर्ल्ड कप ( Fifa World Cup 2022 ) में मारपीट के इस वाकये से पूरी दुनिया में इसे शर्मनाक बताया गया वहीं रेफरी ने भी पहले खिलाड़ियों को शांत कराने की कोशिश की थी लेकिन स्थित उससे नहीं संभली और कुछ ही देर में खेल का मैदान जंग का मैदान बन गया जिसमें रेफरी ने छह खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाए.

आपको बता दें. इस मामले में कुल छह खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाए, जिसमें दोनों ही टीमों के तीन-तीन प्लेयर्स शामिल थे. मैल्कम, बैरियोस और रोड्रिगो का नाम शामिल है वहीं मेजबान टीम जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग स्पार्टक के अलेक्सांद्र सोबोलेव, शमर निकोलसन और अलेक्सांद्र सेलिखोव को ( Fifa World Cup 2022 ) रेड कार्ड दिखाया गया.

इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि जितने भी खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया गया था वो बेंच पर थे और घटना के समय सक्रिय रूप से मुकाबले का हिस्सा नहीं थे.

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button