भदोही। जनपद के औराई के नरथुआं स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात आग में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस अग्निकांड में 64 लोग झुलस गये।
डीएम गौरांग राठी ने बताया कि गंभीर रुप से झुलसे 32 लोगों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। बाकी घायलों को भदोही के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान सोनी (10), जया देवी( 45), आरती चौबे (48) हर्षवर्धन (9) व नवीन (10) हैं। इस प्रकरण की जांच एसआईटी को सौंपी गयी है। एसआईटी ने प्रथम दृश्टया हाइलोजन लाइट के गर्म होकर आग पकड़ना बताया गया है। घटना के समय डिजिटल शो चल रहा था। उस समय वहां करीब डेढ सौ लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने भदोही के औराई में दुर्गा पंडाल में लगी आग का संज्ञान लिया। उन्होने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को घायल लोगों का समुचित उपचार कराने निर्देश दिये।
यह भी पढेंः गांधी जयंतीः उत्तराखंड के सीएम धामी बोले-आचरण में अहिंसा का भाव ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि
भदोही प्रशासन ने सीएम योगी ने पूजा पंडाल में आग से पांच लोगों के मरने की खबर दी। योगी ने भदोही DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने और राहत एवं बचाव के निर्देश दिये।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बीएचयू ट्रामा सेंटर में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष सिंह भी रहे।