देहरादून। यहां एक पेइंग गेस्ट (पीजी) में रह रही छात्रा को डेटिंग एप पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया। युवक ने कार में बैठाकर छात्रा को खूब घूमाकर खिलाया पिलाया। इसके बाद वह छात्रा को हुक्का बार में ले गया। वहां उसे हुक्का व शराब पिलायी।
बेहोशी की हालत में एक फ्लैट पर ले गया
छात्रा का आरोप है कि युवक उसे बेहोशी की हालत में एक फ्लैट पर ले गया। वहां उसने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध शारारिक संबंध बनाये। रेप करने के बाद युवक छात्रा को उसके पीजी में छोड़कर फरार हो गया। छात्रा की शिकायत पर थाना रायपुर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की नाम शिवम गुर्जर है। 27 वर्षीय शिवम देहरादून में सह्रसधारा रोड पर रहता है। वह मूल रुप से यूपी अमरोहा के थाना गजरौला के एक गांव का रहने वाला है। 23 वर्षीय छात्रा हरिद्वार के किसी गांव की रहने वाली है। वह यहां पीजी में रहकर पढाई कर रही है।
सोशल साइट के एप के माध्यम से हुई थी जान-पहचान
इन दोनों की मुलाकात सोशल साइट टिंडर एप के माध्यम से हुई थी। इसके बाद शिवम ने उसे मुलाकात के लिए एक स्थान पर बुलाया। छात्रा बीती रात आठ बजे उससे मिलने आयी। इसके बाद शिवम उसे अपनी कार में जहां तहां घूमाता रहा। दोनों से कार में ही जूस-बीयर आदि पी। फिर वे ओल्ड मसूरी रोड स्थित हुक्का बार में गये।
छात्रा के बेहोश होने पर शिवम उसे आईटीआई पिज्जा हट के पास गली के एक फ्लैट में ले गया। जहां उससे बलात्कार किया। इसके बाद छात्रा को उसके पीजी के कमरे में छोड़ आया था। छात्रा ने अगले दिन शिवम के खिलाफ थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी।