गाजियाबाद। जनपद निवासी एक डॉक्टर को विदेशी नंबर से आई सर तन से जुदा करने की धमकी भरा फोन आया है। धमकी भरे फोन करने वाले ने कहा है कि तुझे पुलिस को क्या प्रधानमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
लोहिया नगर इलाके में अपना निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स के पास अमेरिका के एक फोन नंबर से कॉल आता है। अरविन्द के मुताबिक फोन करने वाला उनसे कहता जाता है कि तुम हिंदू संगठनों का समर्थन करना छोड़ दो। नहीं तो तुम्हारा हाल भी अन्य लोगों की तरह ही होगा जैसे कन्हैया कुमार को मारा गया था, वैसे ही गुस्ताख-ए-रसूल की सजा के तौर पर तुम्हारा सर भी तन से जुदा कर दिया जाएगा।
यह भी पढेंः Blue Sky में अजब नजारा देख लोग हैरत में पड़े ! आखिर क्या थी आकाश में उड़ती ट्रेन जैसी आकृति
इतना ही नहीं कॉल करने वाले ने आगे कहा कि मेरे आदमी तेरे चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं और तेरी सारी मूवमेंट भी हमें पता है। अगर तूने हिंदू संगठनों का साथ देना नहीं छोड़ा, तो तेरा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तुझे बचा नहीं पाएंगे। धमकी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये जाने से मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
डॉक्टर अरविन्द फोन पर दी गयी इस धमकी से घबरा गए और उन्होने इसकी सूचना तुरंत सिहानी गेट थाने को दी। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरु कर दी। पीड़ित ने पुलिस से अविलंब सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है।