ट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

Ghaziabad News: नया सर्किल बना शालीमार गार्डन

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में  शिवचौक के पास बने एक बिल्डर कॉप्लेक्सगौड़ प्लाजा , बी 89 शालीमार गार्डन में आज अचानक भीषण आग लग गयी । आग की चपेट में यहां बनी दो दुकानें और दुकांनो के ऊप्पर फर्स्ट फ्लोर पर बने तीन फ्लैट भी चपेट में आ गए । यहाँ लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया।  भीषण आग और धुंए को देख मौके पर अफरातफरी मच गई । 

आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुची । डीसीपी ट्रांस हिंडन के अनुसार यहां चल रहे बुटीक और सिलाई के संस्थान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है । जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर की टीमें तुरन्त मौके पर पहुची हैं। फायर कर्मियों द्वारा ततपरता दिखाते हुए दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है ।

ये भी पढ़े…Action against Mafia: सपा के पूर्व सांसद रिजवान की 4.76 करोड़ की जमीन कुर्क, दामाद के नाम करा दी थी जमीन!

 हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग से फ्लैट और दुकांनो में रखा लाखो का माल जलकर खाक हो गया । गनीमत रही हैं कि कोई जनहानि यहां नही हुई । मौके की तसवीरे आप देख सकते हैं। 

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button