आयकर की कार्रवाईः HMA ग्रुप के 18 ठिकानों पर तीन दिन से छापेमारी जारी, आय कम दिखाने पर कार्रवाई
आगरा। HMA ग्रुप पर 50 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई जारी है। आगरा में HMA ग्रुप के 18 से अधिक ठिकानों पर शनिवार की सुबह छापेमारी शुरु हुई थी, जो सोमवार को भी तक जारी है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को HMA ग्रुप के अरबों रुपये के टर्नओवर की जानकारी मिली थी। आयकर अधिकारियों को इस ग्रुप द्वारा अपनी आयकर रिटर्न में वास्तविक आय से बेहद कम आय दिखाए जाने का अनुमान है। इसी को लेकर इन्कमटैक विभाग ने ग्रुप के करीब डेढ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की।
यह भी पढेंः मुख्यमंत्री झारखंडः हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, नहीं चलेंगे खनन पट्टे आवंटन के मामले
तीन दिन से चल रही छापेमारी में ईटी के अधिकारी HMA ग्रुप के प्रपत्रों की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं। ग्रुप से जुड़े कारोबारियों के लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है।
बता दें कि HMA ग्रुप के आगरा के अलावा दिल्ली,मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ़, उन्नाव समेत 12 शहरो में 35 से अधिक ठिकानों पर यह छापामार कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की कार्रवाई का आज तीसरा दिन है।
अब देखना है कि छापामारी कार्रवाई कब तक चलती है। शहर के अन्य व्यापारिक घराने HMA ग्रुप के छापेमारी में मिलने वाले दस्तावेज व अन्य सामान को जानने के लिए बहुत आतुर नजर आ रहे हैं।