वारिस पंजाब दें चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह से जुडी खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह का जुडा है कनेक्शन मेंरठ से
पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड अमृतपाल का मेरठ से कनेक्शन जुड रहा है माना जा रहा है अमृतपाल को मेरठ के बेगमपुल पर देखा गया था पंजाब पुलिस भी मेरठ में डेरा डाले हुई है. हालांकि, पुलिस अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है,
खबर मिली है अमृतपाल पाल बेगमपुल से दौराला जाने वाले टेंपो में बैठा कर गया था. पल्ल्वपुरम (pallav puram) निवासी टेंपो चालक का कहना है कि पहले उसे फोन कर पंजाब पुलिस ने बुलाया था, लेकिन वह नहीं गया. पंजाब पुलिस ने उसे अमृतपाल (amritpal) का फोटो दिखाकर टेंपो चालक अजय से घंटो पूछताछ की. टेंपो चालक से पुलिस ने कहा कि अमृतपाल एक सप्ताह पहले बेगमपुल से उसके टेंपो में बैठा था. पर बेगमपुल से दौराला के बीच कहां उतारा. लेकिन टेंपो चालक का दावा है कि उसे कोई जानकारी नही है.
ये भी पढ़े… Donald Trump News: आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को करेंगे आत्मसमर्पण !
पुलिस बार-बार टेंपो चालक से अमृतपाल को कहां उतारा इस बारे में पूछती रही है टेंपो चालक का कहना है कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है अमृतपाल के मेरठ आने की खबर पर स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी चौकन्ना हो गया है.