साधू की हत्याः ऋषिकेश में एक साधू ने दूसरे की ली जान, हत्यारोपी बाबा फरार
बताया गया है कि बाबा रामानंद सरस्वती का पडोस के आश्रम में रहने वाले एक बाबा से बाउंड्री बाल को लेकर विवाद हो गया था। इस पर पड़ोसी बाबा ने पहले रामानंद सरस्वती पर लाठी से वार किया। इसके बाद उसने फावड़े से उन पर वार कर दिया।
ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला में बुधवार को मामूली विवाद ने एक साधू ने दूसरे साधू की जान ले ली। साथी साधू की हत्या के बाद बाबा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बाबा को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार हत्यारोपी बाबा की तलाश की जा रहा है।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी विनोद गौसाईं ने बताया कि मृतक की पहचान रामानंद सरस्वती (55) के रुप में हुई है। बताया गया है कि बाबा रामानंद सरस्वती का पडोस के आश्रम में रहने वाले एक बाबा से बाउंड्री बाल को लेकर विवाद हो गया था। इस पर पड़ोसी बाबा ने पहले रामानंद सरस्वती पर लाठी से वार किया। इसके बाद उसने फावड़े से उन पर वार कर दिया।
यह भी पढेंः केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसाः मृतक पायलट अनिल कुमार का शव हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट पहुंचाया
फावड़े के किये वार के कारण रामानंद सरस्वती का मौके पर ही मौत हो गयी। रामानंद सरस्वती का मौत की खबर मिलते ही बाबा वहां से भाग निकला। बाबा की हत्या की पुलिस पर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्शीश में जुट गयी है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गौसाईं ने कहा कि हत्यारोपी बाबा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी है।