नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में इंटरनेट की 5 जी सेवा लांच की। इस मौके पर दूर संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में तीन मोबाइल कंपनियों ने अपने डेमो दिये। आज से भारत दुनिया के 5 जी सेवा उपलब्ध होने वाले देशों में शुमार हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 5G से नये अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। यह देश के युवाओं के लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आया है। उन्होने कहा कि डिजिटल इंडिया नाम केवल नाम नहीं है। यह देश के विकास का विजन है।
मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में मोबाइल फोन निर्माण की केवल दो यूनिट थी। आज 200 से अधिक यूनिट मोबाइल निर्माण कार्य में लगी हैं। भारत विश्व में मोबाइल फोन बनाने वाला दूसरे नंबर का देश है।
यह भी पढेंः पीएम मोदी की उदारताः रैली में माफी मांगकर किया साष्टांग प्रणाम, नहीं दिया रात्रि दस बजे के बाद भाषण
उन्होने कहा कि समिट ग्लोबल है, लेकिन आगाज लोकल है। नई तकनीक में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। भारत ग्लोबल स्टैंर्डस बना रहा है। नई तकनीक से पढाई आसान हो रही है। बच्चे इंटरनेट से विशेषज्ञों से सीख रहे हैं। 2जी और 5जी नीयत में फर्क़ है।
पहले चरण में 5 जी सेवा दीपावली से देश के 13 शहरों में उपलब्ध हो जाएगी। इन श में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, गुडगांव, चेन्नई, बेंगलुरु, जामनगर, लखनऊ, वाराणसी आदि शामिल हैं। ये 5जी सेवा जियो, एयरटेल व वीआई ने उपलब्ध करायी है।
बता दें कि पहले चरण में 5 जी सेवा दीपावली से देश के 13 शहरों में उपलब्ध हो जाएगी। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, गुडगांव, चेन्नई, बेंगलुरु, जामनगर, लखनऊ, वाराणसी आदि शामिल हैं। ये 5जी सेवा जियो, एयरटेल व वीआई ने उपलब्ध करायी है।