वाराणसी : जनपद सिगरा स्थित जयप्रकाश कॉलोनी में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में पूर्व भाजपा पार्षद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस कमिश्नर सी सतीश गणेश ने इस मामले में तीन दरोगाओं सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गयी हैं।
जयप्रकाश कॉलोनी में बीयर पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद मकान स्वामी ने दोनो पक्षों को वहां से जाने को कहा। इससे नाराज एक पक्ष ने पशुपतिनाथ सिंह व उनके पुत्र राजन की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल पिता-पुत्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर पशुपतिनाथ सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उनके बेटे राजन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
मृतक पशुपतिनाथ सिंह पूर्व पार्षद एवं बीजेपी के क्षेत्रीय संयोजक भी थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर सी सतीश गणेश ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। उन्होने घायलों के बारे में पूरी घटना की जानकारी ली। कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी ट्रामा सेंटर घायले से मिलने गये थे।
यह भी पढेंः हिजाब पर बैन जारीः SC की तीन सदस्य पीठ देगी अंतिम फैसला, दो सदस्यीय पीठ ने दिये अलग-अलग निर्णय
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक इलाके में बियर शॉप पर शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर आपस में मारपीट हो रही थी।
परिसर के मालिक पूर्व पार्षद पशुपतिनाथ सिंह ने झगड़ा कर रहे लोगों को वहां से जाने को कहा। इस पर उन्होने हॉट एंड ब्लड टाकेज से हमला कर दिया है। अस्पताल में उपचार के दौरान पूर्व पार्षद की मौत हो गयी।