नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति लागू करने में हुए घोटाले में दर्ज सीबीआई की एफआईआर में नामजद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अहसास हो गया है कि अब उनका जेल जाना तय है। सीबीआई ने उनके घर व कार्यालय पर 14 घंटे से अधिक समय छापेमारी की थी। छापेमारी में सीबीआई ने बहुत सारी फाइलों व दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। इसके बाद से ही सिसोदिया को अपनी गिरफ्तारी की तलवार लटकी नजर आ रही है।
सिसोदिया ने इसलिए ही शनिवार को प्रेस वार्ता में पहले ही खुद को जेल भेजे जाने का बात पत्रकारों के सामने कही। उन्होने पत्रकारों से कई बार कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझे दो-चार दिन में जेल भिजवा देंगे और साथ ही आप के कुछ नेताओं को भी जेल भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा की केन्द्रीय सरकार का मुद्दा भ्रष्टाचार या घोटाला नहीं है, बल्कि उन्हें इसलिए जेल भेजा जाएगा, क्योंकि वे अरविन्द केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।
यह भी पढेंःसोमालिया में मुबंई के ताज जैसा हयात होटल में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 9 घायल
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की सरकार की स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किये कार्यों की दुनिया भर में प्रशंसा होना मोदी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई करवाकर उन्हें जेल भेजा गया और अब केजरीवाल सरकार का शिक्षा मंत्री होने के कारण मुझे जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उ
उधर कांग्रेस भी आम आदमी पर हमलावर है। सैंकड़ों कांग्रिसयों ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। भाजपा व कांग्रेस मनीष सिसोसिया को जेल भेजने की मांग करने से निश्चय ही आने वाले दिनों में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री की मुसीबत बढने वाली हैं।