नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में झारखंड में दुमका जैसी घटना को अंजाम देते हुए एक मुस्लिम युवक ने 16 वर्षीया 11वीं कक्षा की छात्रा को सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या का प्रयास किया, क्योंकि छात्रा ने उससे मुलाकात करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में कई दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो सहयोगी पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं।
डीएसपी दक्षिणी दिल्ली बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि संगम विहार के ई ब्लाक में रहने वाली एक किशोरी कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं की छात्रा 25 अगस्त को अपनी मां व छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी, तो संगम विहार, ई ब्लाक के ही रहने वाले अरमान अली ने पीछे से छात्रा को गोली मार दी थी। छात्रा को उपचार के लिए बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
यह भी पढेंः प्रेमी से साथ गुलछरें उड़ाने में बाधक था छह माह का बेटा, मां में मासूम को नाले में फेंकवाकर ली जान, गिरफ्तार
डीएसपी दक्षिणी दिल्ली का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी अरमान के दो साथी बॉबी और अमन को भी हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि अरमान ने हिन्दू नाम से फर्जी फुसबुक आईडी बनाकर पीड़ित छात्रा को फेसबुक फ्रैंड रिक्वस्ट भेजी थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। वह पिछले करीब छह माह से छात्रा के स्कूल आते जाते हुए पीछा कर रहा था। दो माह पहले छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी थी, तब पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।
इसलिए छात्रा की मां उसे स्कूल छोड़कर व लेकर आती थी, इससे बावजूद अरमान ने छात्रा का पीछा करना नहीं छोड़ा और उसके मिलने से इंकार करने पर उसकी जान लेने की कोशिश की।