ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

लिफ्ट में ले जा रही थी पालतू कुत्ता, ट्यूशन जा रहे पड़ोसी के बच्चे को काटा, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। ज़िले की पाश कालोनी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला की संवेदनहीनता सामने आयी है। उसके पालतू कुत्ते के एक बच्चे को काटने से बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला के अफसोस करते हुए बच्चे को प्रति सहानुभूति दिखाना तो दूर बच्चे उसे ढाढस तक नहीं बंधाया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह घटना गाजियाबाद शहर के थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स किस्टल सोसायटी में लगी लिफ्ट की है। बताया गया है कि 5 सितम्बर को सायं छह बजे एक पांच वर्षीय बच्चा स्कूल बैग लेकर ट्यूशन पढने जा रहा है। वह जिस लिफ्ट में था, इसी में सोसायटी में रहने वाली एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ मौजूद थे। लिफ्ट में केवल वह स्कूली बच्चा और महिला ही थी।

ट्यूशन वाले सर की फ्लोर पर उतरने के लिए बच्चा जैसे ही आगे बढा, महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला करते हुए काट लिया। बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा। उसके मन में बच्चे के प्रति किसी तरह ही कोई सहानुभूति नहीं थी और न ही उसने बच्चे की कोई सहायता की। यह सारी घटना लिफ्ट में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

यह भी पढेंः गैराज में खड़ी कार से 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, 2 अफगानी गिरफ्तार

 पीड़ित बच्चे के परिजनों ने जब कुत्ते ने काटन पर महिला के घर जाकर विरोध जताया तो महिला को परिवार अपनी गलती मानने की बजाय बच्चे के परिवार से ही उलझ गया। बच्चे के परिवार वालों का कहना था कि बच्चे को दर्द से कराहता छोड़कर महिला चुपचाप कुत्ते को लेकर लिफ्ट से चली गईं।

पीड़ित बच्चे के परिवारजनों ने थाना नंदग्राम में महिला के खिलाफा तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसी दौरान लिफ्ट में कुत्ते के बच्चे को काटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग महिला के व्यवहार के लेकर उसके खिलाफ तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button