नई दिल्ली: राजस्थान के मंत्री के बेटे द्वारा एक महिला पत्रकार से रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज की गयी है। इस एफआईआर को जांच के लिए जयपुर ट्रांसफर कर दिया गया है।
और पढ़े- घरेलू विवाद खत्म कराने के बहाने तांत्रिक करता रहा महीनों रेप, पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर
दिल्ली के थाना सदर बाजार में दर्ज जीरो एफआईआर के अनुसार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में अच्छा रुतबा रखने वाले मंत्री महेश जोशी के बेटे पर पीड़ित महिला पत्रकार ने मारपीट करने के साथ ही जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामला भले ही दिल्ली में दर्ज हुआ है,लेकिन इसी जांच राजस्थान पुलिस करेगी। इस संबंध में आगे की जांच के लिए कानूनी प्रक्रिया के एफआईआर राजस्थान भेज दी गयी है।