Sexual Harassment: युवती को पहले दिन भर घुमाया, फिर दोस्त संग मिलकर की ‘जबरदस्ती’
घटना थाना कस्बा पिनाहट के नदगवां मार्ग पर चचिहा मोड़ के पास हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी संग कार बैठाकर घूमने आयी थी। प्रेमी के साथ कार में उसका एक दोस्त भी था। इन दोनों ने युवती को दिन भर घुमाया। शाम को घर लौटते समय प्रेमी ने उससे चलती कार में ही जबरदस्ती (Sexual Harassment) का प्रयास किया।
आगरा। यहां कथित प्रेमी ने एक युवती को पहले तो दिन भर घुमाया। फिर दोस्त संग मिलकर युवती के साथ कार में ‘जबरदस्ती’ (Sexual Harassment) की। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ‘जबरदस्ती’ करने वाले युवक की धुनाई की। इसके बावजूद वह भागने में कामयाब रहा।
घटना थाना कस्बा पिनाहट के नदगवां मार्ग पर चचिहा मोड़ के पास हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी संग कार बैठाकर घूमने आयी थी। प्रेमी के साथ कार में उसका एक दोस्त भी था। इन दोनों ने युवती को दिन भर घुमाया। शाम को घर लौटते समय प्रेमी ने उससे चलती कार में ही जबरदस्ती (Sexual Harassment) का प्रयास किया।
यह भी पढेंः Encounter with Terrorists: कश्मीरी पंड़ित की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर
बताया गया है कि युवती प्रेमी के साथ कार में बटेश्वर घूमने आई थी। प्रेमी और उसके दोस्त ने युवती का पूरे दिन इधर उधर घुमाया फिराया। इस दौरान तीनों ने जमकर मस्ती भी की। जब ये तीनों कार से देर शाम घर लौट रहे थे। एक सुनसान जगह पाकर प्रेमी ने युवती से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर युवती ने जबरदस्ती का आरोप किया और शोर मचा दिया।
युवती का शोर सुनकर ग्रामीण कार के पीछे दौड़े। उन्होने कार को घेर लिया और युवती को युवक के चंगुल से छुड़ाया। प्रेमी का दोस्त तो किसी तरह मौके से भागने में कामयाब रहा। लेकिन ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया। उन्होने उसकी जमकर पिटाई की। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मामले में युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है।