ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Shahrukh Birthday: फैंस ने ऐसे मनाया मन्नत के बाहर किंग खान का जन्मदिन, शाहरुख ने भी उन्हें दिल से किया शुक्रिया

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Birthday) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडिया को विरल भियानी ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘मन्नत’ पर फैंस से मिले बादशाह

वीडियो में आप देख सकते हैं उनके घर (मन्नत) के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी हुई है और वो अपने घर (Shahrukh Birthday) की छत पर बेटे अबराम के साथ खड़े होकर फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर के घर के बाहर भीड़ काफी ज्यादा थी इसलिए मन्नत के बाहर पुलिस भी तैनात थे। बता दें कि बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। इनका पहला टेलीविजन शो का नाम ‘फौजी’ था। इसके अलावा शाहरुख ने वागले की दुनिया और सर्कस टेलीविजन शो में भी अभिनय किया।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan B’DY Special: 57वें साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह, जानें उनके फेमस फिल्मों के सबसे यादगार डायलॉग्स

इन फिल्मों में आएगें नज़र

इस बीच शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान जल्द ही ‘पठान’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ ‘दीपिका पादुकोण’ और ‘जॉन अब्राहम’ दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। शाहरुख खान लंबे समय बाद पठान के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। शाहरुख को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button