Sikkim Army Van Accident: शहीद लोकेश शेरावत का पार्थिव शरीर गांव यूसुफपुर आएगा
लोकेश सहरावत की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी। अभी उनकी कोई संतान भी नहीं थी। उनके आस्कमिक इस तरह शहीद होने से उनके परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद लोकेश के घर पर संतावना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मुजफ्फरनगर। सिक्किम में सेना के जवानों से साथ हुए हादसे में शहीद हुए यूपी के साल नायक लोकेश शेरावत (28) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव यूसुफपुर आएगा। लोकेश शेरावत भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर के रहने वाले थे।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को शहीद लोकेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लोकेश अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। वह 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। लोकेश इस समय सेना में बतौर नायक पद पर तैनात थे।
यह भी पढेंः Chief Secretary: UP मुख्य सचिव ने तकनीकी सहायकों से कहा- सभी ईमानदारी से दायित्व निभाएं
लोकेश सहरावत की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी। अभी उनकी कोई संतान भी नहीं थी। उनके आस्कमिक इस तरह शहीद होने से उनके परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद लोकेश के घर पर संतावना देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।
बता दें कि शुक्रवार को सिक्किम के जेवा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पहाडी क्षेत्र से एक मोड पर अचानक यह खाई में गिर गया था। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित 16 सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। इन शहीदों में यूपी के सपूत लोकेश शेरावत भी थी। योगी सरकार ने लोकेश शेरावत के परिवार को पचास लाख रुपये देने की घोषणा की है।