उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

SSB Jawan Martyr: सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद एसएसबी जवान सुदेश का अंतिम संस्कार

मेरठ। थाना जानी के अफजलपुर पावटी गांव निवासी एसएसबी जवान सुदेश का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। शहीद एसएसबी जवान सुदेश का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी। जवान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था और क्षेत्र भर में शोक की लहर थी।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी लेते जवान


सुदेश पुत्र तिलकराम (40) निवासी अफजलपुर पावटी सशस्त्र सीमा बल (SSB) में जवान की बीते शुक्रवार की सुबह को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। सुदेश की ड्यूटी बिहार और नेपाल बॉर्डर के बीच सीकर में चल रही थी। सुदेश की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया था। सुदेश की पत्नी सशस्त्र सीमा बल तैनात हैऔर सुदेश की दो बेटियां है।

यह भी पढेंः Hemamalini: सांसद हेमामलिनी ने गाये भजन, ठाकुर जी को रिझाया, श्रोता झूमे

एसएसबी के असिस्टेंट उत्तम कुमार के नेतृत्व में शहीद जवान सुदेश को पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अफजलपुर पार्टी में लाया गया। यहां शहीद जवान सुदेश सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, मोहन गुर्जर, मनोज प्रधान, प्रवीण पूर्व प्रधान व गणमान्य नेतागण व सम्मानित क्षेत्रवासी शहीद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल रहे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button