नई दिल्ली: ट्विटर अब निजी कंपनी बनने की राह पर है. क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर की ‘चिड़िया’ को अपने नाम कर लिया है. मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. बताया जा रहा है कि उनके पास 268 अरब डॉलर की संपत्ति है.
ट्विटर की डील हुई फाइनल
ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एलन मस्क के साथ हुई डील की जानकारी दी है. डील फाइनल होने के बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा ट्वीट को लगातार शेयर कर रहे है.
और पढ़िये- यूपी में अवैध लाउड स्पीकर का मामला: 30 अप्रैल तक भेजनी होगी शासन को रिपोर्ट
मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने यूजर्स से ट्वीट कर कहा, कि डेमोक्रेसी की प्रकिया के लिए फ्री स्पीच की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स किया जाएगा, जिससे कि यूजर्स के विश्वास को जीता सके.
मस्क ने बॉट अकाउंट्स के बारे में बात की
मस्क ने बॉट अकाउंट्स के बारे में बताते हुए कहा कि, सभी यूज़र्सके ऑथेन्टिकेट करने के लिए अगर बॉट अकाउंट्स सही मायनों में ट्विटर से हटा दिया गया तो लोगों के फोलोअर्स में भारी कमी देखने को मिलेगी. ट्विटर फेक अकांउट्स की भरमार है. ऐसे में अगर जिनके भी ज्यादा फालोअर्स है उसमें से आधे से ज्यादा अकांउट्स तो फेक होते है. बॉट अकांउट्स के हटने से लोगों के फॉलोअर्स में भारी कमी आयेगी और लोग ट्विटर को सही तरीके से यूज कर पायेंगे.