नई दिल्ली: जोधपुर में हिंसा अभी थमा भी नहीं है कि अब राजस्थान के नागौर में दंगा शुरु हो गया है. ईद मनाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक ही पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये और एक- दूसरे पर पथराव करने लगे.
और पढ़े- जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा, सीएम गलहोत जन्मदिन पर सारे कार्यक्रम स्थगित
घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है. पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह शांत करवाया गया. दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय के है.
बता दें कि, विवाद किसी बात को लेकर शुरु हुई और फिर कहासुनी हुई उसके बाद तो दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने पथराव भी चलाना शुरु कर दिया.