Umesh Pal Case: उमेश पाल व दो गनर की हत्या में फरार नामजद आरोपियों पर 2.50 लाख का इनाम घोषित
इनाम की राशि बढ़ाये जाने के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गयी है। माना जा रहा है कि इनाम की राशि बढाये जाने से फरार आरोपियों में खौफ बढ गया है। अब उन्हें अपने मुठभेड़ में मारे जाने का खतरा बढ़ गया है। उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की हत्या मामले में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, बेटा असद भी शामिल है।
लखनऊ। गत 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए एडवोकेट उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनरों को हत्या मामले में यूपी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा और मजबूत करने पर उन पर घोषित इनाम की राशि में भारी वृद्धि कर दी है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश डीएस चौहान ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) फरार नामजद आरोपियों पर इनाम राशि बढाकर 2.50 लाख कर दी है। जिन नामजद आरोपियों इनाम की राशि पचास हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख की गयी है, उनमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद, शूटर गुलाम अली, अरमान, गुड्डू मुस्लिम व साबिर शामिल हैं। ये सभी आरोपी प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए शूटआउट में शामिल हैं और उमेश पाल व उनके दो सरकारी सुरक्षा गार्डों (सिपाहियों) पर गोली चलाते हुए सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हैं।
यूपी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की पुलिस की दर्जन भर टीमें आरोपियों को तलाश में जुटी हैं, लेकिन वे अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। पहले यूपी पुलिस के मुखिया की ओर से उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर पहले 50 हजार का इनाम था, लेकिन अब पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (DGP of UP) ने आरोपियों के इनाम की राशि चार गुना बढाकर 2.50 लाख कर दी है।
यह भी पढेंः Corrut Lekhpal: लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरु
इनाम की राशि बढ़ाये जाने के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गयी है। माना जा रहा है कि इनाम की राशि बढाये जाने से फरार आरोपियों में खौफ बढ गया है। अब उन्हें अपने मुठभेड़ में मारे जाने का खतरा बढ़ गया है। उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की हत्या मामले में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, बेटा असद भी शामिल है।
अतीक अहमद इस समय साबरमती की सैंट्रल जेल में बंद है। प्रयागराज में हुए इस तिहरे हत्या कांड में शामिल अतीक अहमद के गुर्गे अरबाज,जो उसके बेटे असद अहमद के साथ रहता था, को पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है, जबकि इस घटना की योजना में शामिल दो आरोपियों नफीस व सदाकत को गिरफ्तार कर चुकी है।