UP Police SI : कोल्ड ड्रिंक कर्मचारी को पीटते रहे दबंग, दरोगा देखता रहा मोबाइल पर रील
वायरल वीडियो सदर कोतवाली के मकरंदनगर एसबीएस खेल मैदान का बताया जा रहा है। यहां पर एक कोल्ड ड्रिंक ने अपनी कंपनी के प्रचार के लिए शॉप लगायी थी। कोल्ड ड्रिंक कंपनी का कर्मचारी संजय आगन्तुकों को मुफ्त में कोल्ड ड्रिंक सर्व कर रहा था, तभी कुछ युवक किसी बात पर उस पर गुस्सा हो गये। उन्होंने उसकी स्टॉल में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
कन्नौज। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र में कई दबंग सरेआम एक युवक से मारपीट करते रहे। पीड़ित युवक एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना के समय एसबीएस खेल मैदान में ड्यूटी एक दरोगा (UP Police SI) मौजूद था । उसके सामने ही दबंग युवक की पिटाई करते रहे। लेकिन दरोगा ने दबंग युवकों को मारपीट करने से रोकने की कोई कोशिश नहींं की। इसकी बजाय वह अपने मोबाइल फोन पर रील देखने में मस्त रहा।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में माध्यम से पुलिस के आला अफसर तक मामला संज्ञान में आया, तो अब दरोगा के खिलाफ जांच की बात कही जा रही है। वीडियो में प्रथम दृष्टया दरोगा की अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही साफ दिख रही है। यदि अफसरों ने जांच करायी तो दरोगा पर कार्रवाई होना तय है।
यह भी पढेंः Higher Education Minister: योगेंद्र उपाध्याय ने कहा- अपराधियों के जनक है अखिलेश यादव
वायरल वीडियो सदर कोतवाली के मकरंदनगर एसबीएस खेल मैदान का बताया जा रहा है। यहां पर एक कोल्ड ड्रिंक ने अपनी कंपनी के प्रचार के लिए शॉप लगायी थी। कोल्ड ड्रिंक कंपनी का कर्मचारी संजय आगन्तुकों को मुफ्त में कोल्ड ड्रिंक सर्व कर रहा था, तभी कुछ युवक किसी बात पर उस पर गुस्सा हो गये। उन्होंने उसकी स्टॉल में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
पीड़ित संजय ने मारपीट करने वाले युवकों पर काउंटर से लैपटॉप व कोल्ड ड्रिंक चोरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि सदर कोतवाली पुलिस इसे फिलहाल मारपीट का ही मामला बता रही है। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे हैं।