जोधपुर: सोमवार देर रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और पत्थरबाजी की घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये, जिनमें कई मीड़ियाकर्मी भी शामिल हैं। घायलों को उपचाक के लिए निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद यहां स्थिति तनाव पूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है।
क्षेत्र में बढते साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जोधपुर के संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने सोमवार आधी रात के बाद से इंटरनेट सेवाएं तत्कालीन प्रभाव से बंद कर दी गयी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और धार्मिक गुरूओं ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
बताया गया कि एक समुदाय विशेष के युवकों ने सोमवार रात को जालोरी गेट चौराहे पर बाल मुकंद विस्सा क्षेत्र में लगे भगवा झंड़े को हटाकर फेंक दिया था और उसकी जगह समुदाय विशेष का हरा झंडा लगा दिया था। इससे दोनों समुदाय के लोगो के आमने-सामने आने से पहले कहासुनी हुई और फिर हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें कवरेज कर रहे चार मीड़ियाकर्मियों सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये थे।