ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Weather Report: राजधानी दिल्ली और यूपी में झूमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Report: उत्तर प्रदेश में मानसून अब उफान पर है। लम्बे इंतज़ार के बाद लोगों को गर्मी से रहत मिली है। राज्य के तकरीबन हर ज़िले में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है। बीते 24 घंटे में यूपी में को 34 जिलों में बारिश हुई है, जिसमे से सबसे ज्यादा 43 मिमी बारिश हाथरस जिले में रिकॉर्ड की है।

प्रदेश में औसतन 12.9 मिली मीटर बारिश हुई है। एक जून से अब तक 234.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 116.6 मिमी कम है। उधर राजधानी लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि रविवार को प्रदेश के 54 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। यही नहीं गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

रविवार यानि आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली. इससे कई लोगों ने राहत की सांस ली. दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार तड़के हल्की से मध्यम बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

इसी के साथ आपको बता दें कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर शामिल है। वहीं राजधानी लखनऊ में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक येलो अलर्ट है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button