लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह पर्व के तहत हर घर झण्डा अभियान के तैयारियों के सबंध में बैठक सम्पन्न हुई। मिश्र ने कहा कि प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक घरों समेत सभी स्कूलों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक घरों समेत सभी स्कूलों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहरे। गाँव से लेकर शहर तक सभी प्रदेशवासियों में एक उत्साह, उमंग से भरा देशभक्ति का माहौल हो। इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाकर इसे जनआंदोलन का रूप देना है।
ये भी पढ़ें- मलेशियाई और इंडोनेशियाई हैकरों ने भारत के खिलाफ छेड़ा साइबर युद्ध ! कई भारतीय वेबसाइट और नेटवर्क हैक
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया, न्यू मीडिया, रेडियो के माध्यम से इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित हो। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झण्डा फहराकर सेल्फी पोस्ट करें। बेस्ट सेल्फी को पुरस्कृत किया जाए। इस तरह हमारी कोशिश हो कि पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे, हर एक व्यक्ति आज़ादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सप्ताह पर्व से जुड़े।
उन्होने बैठक में सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जनजागरण, झंडे की उपलब्धता, झण्डा वितरण और झण्डारोहण की सुचारु व्यवस्था के साथ आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं, धार्मिक, सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।