UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: रुड़की में कांग्रेस पर गरजे त्रिवेंद्र सिंह रावत, शादाब शम्स बोले- ‘रेगिस्तान’ में खिलेगा कमल
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: रुड़की के रामपुर नगर पंचायत चुनाव में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नेता सक्रिय हो गए हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जबकि शादाब शम्स ने कहा कि 'रेगिस्तान' में भी कमल खिलेगा। चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, और दोनों पक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाय चुनावों की हलचल तेज हो गई है। हाल ही में गठित इस मुस्लिम बाहुल्य नगर पंचायत में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं, और इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत परवेज आलम को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और सियासी हमले
रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रावत ने अपने संबोधन में कहा, “रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियों को और भी सशक्त बनाया जाएगा। हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा।”
पढ़ें: तराई क्षेत्र में ठंड का प्रकोप: जनजीवन प्रभावित, इंसान और पशु दोनों परेशान
उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के प्रत्याशी परवेज आलम को विजयी बनाएं ताकि रामपुर क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके। रावत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब जनता को गुमराह करने तक ही सीमित रह गई है।
शादाब शम्स का बड़ा बयान: ‘रेगिस्तान में खिलेगा कमल’
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स भी शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “रेगिस्तान में भी कमल खिलेगा।” शम्स ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समाज को भाजपा से डराने की राजनीति की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों में खौफ पैदा करती रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज का साथ दिया है।
शादाब शम्स ने कहा, “अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज भाजपा का समर्थन करे और निकाय चुनावों में पार्टी को विजयी बनाए। भाजपा ने मुसलमानों के उत्थान के लिए कई प्रयास किए हैं, और अब हमें उनकी जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांग्रेस पर तीखा हमला
कार्यक्रम के दौरान शादाब शम्स ने मौजूदा कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास अब कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है, इसीलिए मौजूदा विधायक ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है। ऐसे में जब विधायक को खुद अपने समाज पर विश्वास नहीं है, तो जनता उन पर कैसे विश्वास करेगी?”
शम्स ने दावा किया कि भाजपा की जीत तय है और रामपुर क्षेत्र में कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की खोखली राजनीति का अंत हो चुका है और अब जनता भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों का समर्थन कर रही है।
रामपुर नगर पंचायत में भाजपा की रणनीति
रामपुर नगर पंचायत का गठन हाल ही में हुआ है और यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। पहली बार यहां चुनाव हो रहे हैं, और भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत मुस्लिम समुदाय से परवेज आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस कदम को लेकर राजनीति गर्म है, लेकिन भाजपा नेताओं को विश्वास है कि वे इस बार क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV