Elevated Highway Project: देहरादून में बनेंगे दो एलिवेटेड हाईवे, ढाई हजार से अधिक मकानों पर अधिग्रहण की गाज
देहरादून में ट्रैफिक समाधान के लिए पीडब्लूडी द्वारा रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड हाईवे बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना के लिए 2600 से अधिक मकानों का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण और सर्वे कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे जल्द ही निर्माण शुरू होने की संभावना है।
Elevated Highway Project: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और भविष्य की बढ़ती यातायात जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) देहरादून में दो प्रमुख एलिवेटेड हाईवे परियोजनाओं पर काम शुरू करने जा रहा है। इन परियोजनाओं के लिए शहर के ढाई हजार से अधिक मकानों को तोड़ने की आवश्यकता होगी। इस योजना के तहत दो प्रमुख नदियों — रिस्पना और बिंदाल — के ऊपर एलिवेटेड सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे ट्रैफिक को डायवर्ट कर सुगम बनाया जा सकेगा।
बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबा एलिवेटेड रोड
बिंदाल नदी के ऊपर बनने वाली एलिवेटेड सड़क की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर होगी, जो हरिद्वार बाईपास से शुरू होकर बिंदलपुर होते हुए मसूरी रोड के मैक्स अस्पताल तक पहुंचेगी। इस मार्ग के निर्माण से कारगी ग्रांट, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर, कमली रोड, देहरा खास, डोभालवाला, चुक्कू मोहल्ला, विजयपुर, हाथीबड़कला, जौहरी, मलसीस, किशनपुर और डाकपत्तिवाला जैसे इलाके प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों में 943 पक्के मकान और 560 कच्चे घर इस परियोजना की जद में आ रहे हैं।
रिस्पना नदी पर 11 किमी का एलिवेटेड हाईवे
दूसरी ओर, रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी। यह मार्ग धरमपुर, डालनवाला, कंडोली, झारखंडी, धोरन खास, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर सहित कई अन्य बस्तियों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के लिए 771 पक्के मकान और 399 कच्चे घरों को आंशिक या पूर्ण रूप से अधिग्रहीत किया जाएगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भूमि अधिग्रहण का बड़ा दायरा
दोनों परियोजनाओं के लिए कुल 88.5572 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें 26 मोहल्लों की संपत्तियां शामिल हैं। इन इलाकों में करीब 2619 घर (कच्चे और पक्के दोनों) स्थित हैं। इनमें से कई भवनों का पूर्ण तो कई का आंशिक अधिग्रहण किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण जारी
लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश शर्मा के अनुसार, यह परियोजना देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस समय प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के बाद संबंधित जमीन और भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
पढ़ें : सीएम योगी ने माँ के लिए जो कहा, सुनकर हैरान रह जाएंगे!
यातायात समस्या का समाधान
शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और संकरी सड़कों के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एलिवेटेड हाईवे इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकता है। नदियों के ऊपर सड़कें बनने से भूमि की जरूरत भी कम होगी और शहर के बीचों-बीच सुगम यातायात संभव होगा।
स्थानीय निवासियों की चिंता
हालांकि परियोजना का उद्देश्य भले ही जनहित में हो, लेकिन जिन लोगों के घर प्रभावित हो रहे हैं, उनके सामने पुनर्वास और मुआवजे की बड़ी चिंता है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV