MP Road Accident: एमपी में दो भीषण सड़क हादसे… बस गिरी खाई में और दो बाइक टकराई आपस में, 8 की मौत
मध्य प्रदेश के दो जिलों से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, जहां छिंदवाड़ा में दो बाइकों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, शाजापुर के मक्सी में नेशनल हाईवे 52 पर बस और डंपर की टक्कर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक हादसा राज्य के शाजापुर जिले में हुआ तो दूसरा हादसा छिंदवाड़ा जिले में हुआ। छिंदवाड़ा जिले में हुए हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। शाजापुर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाजापुर के मक्सी में नेशनल हाईवे 52 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां बस और डंपर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा मक्सी बायपास पर रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुआ। बस और डंपर की जोरदार टक्कर होने पर बस खाई में गिर गई। मृतकों में डंपर का क्लीनर, बस का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
पढ़े : उज्जैन में लव जिहाद गिरोह…रेप कर बनाता था वीडियो, हिंदू संगठनों ने घर जलाया, मचा बवाल
बस कंडक्टर ने क्या कहा?
सभी घायलों का शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। तीन लोगों को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। बस कंडक्टर सतीश ने बताया कि बस इंदौर से गुना जा रही थी। अचानक सामने से डंपर आ गया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई और उसके हाथ में भी चोट आई है, जिससे उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
18 से ज्यादा लोग घायल
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि देर रात बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बस इंदौर से गुना जा रही थी। डंपर और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
छिंदवाड़ा में पांच की मौत
उधर, छिंदवाड़ा जिले में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि यह हादसा रात करीब 12:15 बजे अमरवाड़ा-चौरई रोड पर हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरखराम यादव, आयुष यादव, शहजाद खान, विक्रम उइके और अविनाश उइके के रूप में हुई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV