नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन आज दो धड़े में बंट गया. टिकैत बंधु आज अलग-थलग पड़ गए. बता दें कि आज ही किसानों के मसीहा यानि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत दोनों को BKU से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नई भाकियू (अराजनैतिक) बनाई गई है. खुद राजेश सिंह चौहान इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाया. कहा कि नरेश टिकैत और राकेश टिकैत राजनीति करने वाले लोग हैं. उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान एक दल का प्रचार करने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़े- चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने कहा- पसीने बहाने से ही फिर खड़ी होगी पार्टी
बता दें कि 2 दिन तक राकेश टिकैत लखनऊ में रहकर डैमेज कंट्रोल में जुटे थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए. टिकैत का साथ छोड़ने वाले किसान नेता इस बात से खफा थे कि यह संगठन अब किसानों के मुद्दों को छोड़कर राजनीति की तरफ जा रहा है.