उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Umesh Pal Murder: अशरफ को VIP सुविधाएं देने पर बरेली के जेलर सहित छह जेलकर्मी निलंबित

अशरफ को जेल में VIP सुविधाएं देने पर बरेली जेल के जेलर सहित छह जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पीलीभीत जेल के बंदी रक्षक (सिपाही) मनोज गौड़ को एसटीएफ को गिरफ्तार कर दिया है। मनोज गौड़ बरेली में तैनाती के दौरान बिना पर्ची के अशरफ से अतीक अहमद के गुर्गों की मुलाकात करता था। बरेली के जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप, हैड वार्डन दलपत सिंह भी शामिल है।

बरेली। प्रयागराज में गत 24 फरवरी को हुए अधिवक्ता उमेश पाल (Umesh Pal Murder)व उनके दो सरकारी गनर की हत्या मामले में प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। इस तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल माफिया अतीक अहमद का भाई अरशद बरेली जेल में बंद है।


अशरफ को जेल में VIP सुविधाएं देने पर बरेली जेल के जेलर सहित छह जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पीलीभीत जेल के बंदी रक्षक (सिपाही) मनोज गौड़ को एसटीएफ को गिरफ्तार कर दिया है। मनोज गौड़ बरेली में तैनाती के दौरान बिना पर्ची के अशरफ से अतीक अहमद के गुर्गों की मुलाकात करता था। बरेली के जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप, हैड वार्डन दलपत सिंह भी शामिल है।

यह भी पढेंः MIET Meerut: दो दिन से लापता MIET के प्रोफेसर का सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला


उधर एसटीएफ ने प्रयागराज में माफ़िया अतीक अहमद के एकाउंटेंट हिस्ट्रीशीटर बली पंडित को हिरासत में ले लिया है । बली पंडित माफिया अतीक का खास गुर्गा है। पुलिस अधिकारियों को बली पंडित से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिससे अतीक के कई नजदीकियों पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है।


बता दें कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। यह वीडियो उस समय का है जब शाइस्ता परवीन नीवा में बली पंडित से ही मिलने गई थी। पुलिस बली पंडित से शाइस्ता के अलावा शूटर साबिर के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button