ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी बोले- ‘राकेश टिकैत को अच्छे से जानता हूं,  दो कौड़ी का आदमी है वह’

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Central Home State Minister) अजय मिश्र टेनी ने यहां पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि ‘मैं राकेश टिकैत को अच्छे से जानता हूं,  दो कौड़ी का आदमी है वह। दो बार चुनाव लडे हैं, और हर बार जमानत जब्त हुई है।’

अजय मिश्र टेनी(Ajay Mishra Teni) ने टिकैत के डॉगी वाले बयान का जबाब देते हुए कहा कि जब हम लखनऊ जाते हैं तो रास्ते में तमाम कुत्ते भौंकते मिल जाते हैं। कुछ कुत्ते को भौंकते हुए गाड़ी का पीछा तक करने लग जाते हैं। ऐसा करना कुत्तों का स्वभाव है। हर व्यक्ति अपने स्वभाव के अनुसार व्यवहार करता है। उन्होने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ और समर्थन ही उनकी ताकत है और वे विश्वास दिलाते हैं कि उनके काम व व्यवहार से समर्थकों व क्षेत्रीय जनता को कभी निराशा नहीं होगी।

यह भी पढेंःआईएसआईएस ने रची भारत में भाजपा के बड़े नेता की हत्या की साजिश, रुस से पकड़ा गया आईएस आतंकी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने एक टीवी डिबेट में लखीमपुर खीरी को लोगों को गुंडा बताकर उनका अपमान किया। इसका जबाब टिकत को सही समय आने पर दे दिया जाएगा। टेनी ने दावा किया कि उन्होंने कभी गलत काम नहीं किया।

गृह राज्यमंत्री ने एक शेर के माध्यम से टिकैत के साथ-साथ अपने अन्य राजनीतिक प्रतिद्वंदियों से कहा कि-‘मुझको तुम बरखा न समझो, आग का दरिया हूं मैं, ये तो मजबूरी है मेरी, अपने आपमें जलता हूं मैं’। इन शब्दों के माध्यम से उन्होंने संदेश देने का प्रयास किया है कि कोई उन्हें पानी समझने की गलती न करे, समय आने पर वे आग भी बन सकते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button