UP Agra News: धोनी को ट्रेनिंग देने वाले इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर ने हेलीकॉप्टर से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत!
भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर (प्रशिक्षक) की शनिवार को आगरा में "डेमो ड्रॉप" के दौरान लगी चोट के कारण मौत हो गई. इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है. पुलिस के अनुसार, वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी (41) ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट वक्त पर नहीं खुला, जिससे वे सीधे जमीन पर गिर गए.
UP Agra News: गुजरात के जामनगर में इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान हादसे में पायलट के शहीद होने के गम से लोग उबरे भी नहीं थे कि आगरा में वायुसेना के के वारंट अफसर रामकुमार तिवारी की मौत हो गई। वो डेमो ड्रोप के दौरान तकनीकी खामी के चलते पैराशूट नहीं खुलने से आसमान से करीब 19 हजार फीट ऊंचाई से धड़ाम से नीचे गिरे थे। उन्होंने अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सिर में चोट लगने और ज्यादा खून बहने से उनकी जान गई। इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है।
पढ़ें : कानपुर में युवक ने पत्नी से वीडियो कॉल पर खुद को मारा चाकू, अस्पताल में मौत
जानकारी के मुताबिक 41 वर्षीय रामकुमार तिवारी सुबह करीब 9.30 बजे ट्रेनिंग के लिए आगरा एयरबेस में थे। इस दौरान वह जवानों को पैरा जंपिंग की कला सिखा रहे थे। जमीन से 19 हजार फीट की ऊंचाई से जैसे ही वो हेलीकॉप्टर से कूदे, किसी टेक्निकल वजह से उनका पैराशूट नहीं खुल पाया। वह सीधे जमीन पर आकर गिर पड़े। यह देखते ही वहां मौजूद अन्य अफसर और ट्रेनिंग ले रहे जवान उनकी ओर भागे। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाया। एम्बुलेंस से लेकर मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत उन्हें ICU में एडमिट किया। यहां दो घंटे चले इलाज के बाद दोपहर 11.40 बजे उनकी मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोसले ने बताया, ‘दोपहर करीब 12 बजे सैन्य अस्पताल से मौत की सूचना मिली। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
IAF ने पोस्ट कर जताया शोक
वायुसेना ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘IAF की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप प्रशिक्षक की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। वायुसेना इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है तथा दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।’
A Para Jump Instructor from the IAF’s Akash Ganga Skydiving Team succumbed to injuries sustained during a Demo Drop at Agra today. The IAF deeply mourns the loss, and extends heartfelt condolences to the bereaved family, standing firmly with them in this hour of grief.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 5, 2025
पढ़े :सरयू स्नान, रामलला को चढ़ाए जाएंगे 1.5 लाख दीपक, 3 लाख लड्डू; नवमी पर राममय हुई अयोध्या
अखिलेश यादव ने जताया दुख
वहीं, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने इस घटना पर दुख जताते हुए X पर एक पोस्ट में कहा, “पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मृत्यु और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक वायु सेना के अफसर की मृत्यु का समाचार बेहद दुखदायी है।” उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है। इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे दुर्घटनाओं का दोहराव न हो। श्रद्धाजंलि!”
रामकुमार तिवारी के बारे में जानिए
बता दें वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी (Warrant Officer Ramkumar Tiwari) ने साल 2002 में वायुसेना में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग पठानकोट (Pathankot) में हुई थी। 2009 से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे। वहां वे जवानों को जंप की ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। रामकुमार तिवारी आगरा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी प्रीति तिवारी और दो बेटे यश (14) और कुश (10) हैं। अफसर के पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ में रहते हैं।
रामकुमार तिवारी के बड़े भाई विनय तिवारी ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक निजी कंपनी में काम करते हैं। छोटे भाई श्याम कुमार तिवारी लखनऊ हाईकोर्ट में वकील हैं। वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं। रामकुमार तिवारी 7 दिन पहले ही अपने गांव गए थे। यहां परिजनों के साथ समय बिताया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
MS धोनी को दी थी ट्रेनिंग
शहीद रामकुमार के भाई श्याम कुमार तिवारी ने कहा – मैं उसको मन करता था कि जंप क्यों करते हो। इस पर कहता था- सब ऐसे घर बैठ जाएंगे, तो देश के लिए कौन लड़ेगा। अभी मॉरीशस से मेडल जीतकर आया था। मेरे भाई ने देश के लिए शहादत दी है। उस पर मुझे गर्व है। मेरा भाई एनएसजी का बहादुर कमांडो था, जो पैराशूट से कूदने की ट्रेनिंग देता था। उसने खुद क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रशिक्षण दिया था। बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री की ओर से भी उसे सम्मानित किया गया था। वह निडर था और मौत से कभी नहीं डरता था। उसका बलिदान न सिर्फ हमारे परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV