Up Bijnor latest news: जिला जेल में कैदियों से करवाए जाते हैं ये काम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Up Bijnor latest news: बिजनौर जिला कारागार की अनोखी पहल की गई है. कैदियों में सुधार लाने के लिए अब जेल प्रशासन उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है, साथ ही उनको योग व्यायाम जैसे कार्यक्रम करके स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, नशा मुक्ति केंद्र चलाकर कैदियों को नशे से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है जेल प्रशासन का ये मानना है कि इससे कैदी की जिंदगी में बदलाव आना निश्चित है.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, जिला कारागार बिजनौर अधिकारी डॉ0 आदिति श्रीवास्तव कारागार जेलर रविंद्र नाथ द्वारा तमाम सराहनीय कार्य बन्दियों के लिए किए जाते हैं। जिला कारागार में बन्दियों को बताया जाता है,कि जिला कारागार से बाहर जाने के बाद,अच्छे कार्य करके इंसानियत के रास्तों पर चलना चाहिए ।
जिला कारागार में बन्द बन्दियों को हुनर मंद बनाने के लिये,सरकार की कौशल विकास योजना से जोड़कर बन्दियों को काम सिखाने की ट्रेनिंग कराई जाती है। जैसे मिट्टी के बर्तन,लकड़ी का फर्नीचर,सिलाई,कंप्यूटर,आदि कार्य सिखाए जाते हैं। बन्दी जब कारागार से बाहर जाए तो अपना रोजमर्रा का कार्य कर,अपने परिवार के साथ रहकर उनका पालन पोषण कर सके,और सही रास्तों पर चले। और इसके अलावा जिला कारागार में संस्थाओं द्वारा नशा मुक्ति कैंप लगाकर बन्दियों को नशे जैसी बीमारी से दूर रहने के प्रति जागरूक भी किया जाता है। वहीं जिला कारागार में विश्व मानव अधिकार परिषद संस्था द्वारा बन्दियों की जरूरत की चीजों का वितरण किया जाता है। जैसे कपड़े,जूते,साबुन,पेस्ट,आदि जिला कारागार में बन्दियों को शुद्ध भोजन में प्रतिदिन दो दाल,एक सब्जी,रोटी दी जाती है। रविवार के दिन बन्दियों के लिए खीर पुरी सब्जी भोजन में दिया जाता है। जिला कारागार में बन्दियों की बैरेक में मनोरंजन के लिए टीवी लगाए गए हैं। जिला कारागार में इस समय 1410 बन्दी मौजूद है। जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये हैं। वहीं जिला कारागार में सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है।