Up Bijnor News: बिजनौर में न्यूज़ कवरेज कर रहे पत्रकार पर हमला, पुलिस मूकदर्शक बनी रही
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट की न्यूज़ कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर दौड़ा दौड़ा कर हमला कर दिया।पत्रकार इधर-उधर दौड़ता रहा,जबकि मौके पर मौजूद पुलिस तमाशा देखती रही।
Up Bijnor News: जनपद बिजनौर में पत्रकारों के साथ मार पिटाई और दौड़ने का मामला एक सप्ताह के अंदर-अंदर दूसरी बार हुआ है।पांच दिन पूर्व भी किरतपुर के गोविंदपूरा में बजरंग दल के नेता की हत्या की न्यूज़ कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को लोगों ने अभ्रदता करते हुये दौड़ाया ,वहां भी पुलिस तमाशा देखती रही,पुलिस के इस रवैये को लेकर पत्रकारों में भारी रोष है।आखिर पत्रकारों के साथ पुलिस की मौजूदगी में न्यूज़ कवरेज करने के दौरान जनपद बिजनौर में इस तरह की घटनाएं क्यों बढ़ती जा रही है।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए होती है,वहीं पुलिस अगर तमाशा देखती रहे,आखिर सुरक्षा व्यवस्था कौन करेगा।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रोशनपुर में एक कार एक्सीडेंट की न्यूज़ कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार को उस वख्त जान बचाने के लाले पड़ गए जब न्यूज़ कवरेज कर रहे,पत्रकार पर कुछ लोग मारपीट करने के लिए टूट पड़े।मौके पर मौजूद पुलिस भी तमाशा देखती रही।पुलिस के इस रवैय्ये से पत्रकारों में भारी रोष बढ़ रहा है। इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकारो ने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।पत्रकारो के साथ घट रही मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
वही बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये शिकायती तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कही है।