UP Bijnor News: जिला जेल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया 200 बंदियो मरीज़ो को दवाइयों के साथ उपचार दिलाया
जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जिला कारागार में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तथा शिविर में लगाए गए आंख,ऑर्थोपेडिक,मानसिक, महिला रोग,दंत चिकित्सक एवं सामान्य रोग से संबंधित डेस्कों का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से कारागार में उपचार की सुविधा की जानकारी प्राप्त की।
UP Bijnor News: जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जिला कारागार में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तथा शिविर में लगाए गए आंख, ऑर्थोपेडिक ,मानसिक, महिला रोग,दंत चिकित्सक एवं सामान्य रोग से संबंधित डेस्कों का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से कारागार में उपचार की सुविधा की जानकारी प्राप्त की। जिस पर मरीजों द्वारा स्वास्थ्य शिविर के अलावा कारागार के अंदर सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना बताया गया।
पढ़ें : बिजली विभाग की 11 केवी लाइन का तार एवं अन्य उपकरण चोरी मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए गए लैब टेस्ट एवं औषधि वितरण का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कारागार में कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर की सराहनीय करते हुए आशा व्यक्ति की कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप जिले के अन्य स्थानों में भी आयोजित कर आमजन को भी स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।स्वास्थ्य शिविर के दौरान 200 से अधिक कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क चस्मे व दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव,जेलर रविन्द्र नाथ,टीकम सिंह सेंगर चेयरमैन,श्रीमती रचना कपूर वाइस चेयरमैन,योगेन्द्र पाल सिंह योगी सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV