Up Bijnor News: बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई रवि नैन के खिलाफ गुस्सा रोड पर लगाया जाम
पुलिस टीएसआई रवि नैन द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ का फूटा गुस्सा सड़क पर लगाया जाम।
Up Bijnor News: पुलिस टीएसआई रवि नैन द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ का फूटा गुस्सा सड़क पर लगाया जाम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)कार्यकर्ताओं ने बैराज रोड दिल्ली पौड़ी मार्ग पर जाम लगाकर रोड को जाम कर दिया।
पढें :आधी रात का प्यार पड़ा भारी! प्रेमी को ग्रामीणों ने समझा ‘ड्रोन चोर’, फिर हुआ कांड…
ट्रैफिक टीएसआई रवि नैन पर बदसलूकी करने का लगाया आरोप।सड़क पर जाम के कारण लोगों को चिल चिलाती धूप में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई रवि नैन के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जनपद बिजनौर में आए दिन ट्रैफिक पुलिस के कारनामे जनता के सामने आ रहे हैं।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड पर उस वख्त जाम लगाकर रोड को जाम कर दिया गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हनी अहलावत के साथ ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई रवि नैन द्वारा बदसलूकी की गई।हनी अहलावत का आरोप है सामने कॉलोनी से निकलकर बाहर रोड पर ब्रेड लेने आया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वहीं ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई रवि नैन वहां खड़े थे। उन्होंने हनी अहलावत को वहां से हटने को कहा जिस पर हनी अहलावत बोला पास में ही कॉलोनी में रहता हूं और सामने दुकान से ब्रेड लेने आया हूं,आरोप है कि रवि नैन द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई,इसी बात को लेकर उन्होंने अपने साथियों को बताया तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया।साथी के साथ बदसलूकी करने वाले टीएसआई रवि नैन को हटाने की मांग करते हुए, बैराज रोड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जाम लगा दिया गया।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेई सीओ सिटी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक टीएसआई रवि नैन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों के साथ की जारही बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी