Up Bijnor News: बिजनौर में सप्ताह के दिन सोमवार को लगेगा पशु बाजार, हुआ उद्घाटन
पशुपालन करने वाले लोगो और व्यापारियों को बड़ी राहत देने के लिए ठेकेदार हनीफ कुरैशी की जमीन पर सोमवार को एक दिन साप्ताहिक पशु बाजार लगाया जायेगा।
Up Bijnor News: सप्ताह में सोमवार को लगने वाले पशु बाजार का हुआ उद्घाटन। सोमवार को सप्ताह में लगा करेगा पशु बाजार। पशुओं का पालन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, दुधारू पशुओ के लिए अब कहीं बाहर जिलों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पशुपालन करने वाले लोगो और व्यापारियों को बड़ी राहत देने के लिए ठेकेदार हनीफ कुरैशी की जमीन पर सोमवार को एक दिन साप्ताहिक पशु बाजार लगाया जायेगा। पेरिस गार्डन के पास गंज रोड पर आज आयोजित इस बाजार का उद्घाटन कारी हन्नान, मौलाना डॉ.फुरकान मेहरबान अली अल मदनी एवं ठेकेदार हनीफ कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम व्यापारी व समाजसेवी सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे।
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी लोगो ने इस बेहतरीन पहल की सराहना की और इसे इलाके के लिए एक अच्छा कदम बताया।पशुपालकों ने कहा हमारे इलाके में सोमवार को भी पशु बाजार लगने से व्यापार को फायदा होगा। पशु खरीदने और बेचने का फायदा मिलेगा।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
साथ ही,बाहर से भी व्यापारी यहां अपने पशु लेकर आएंगे,जिससे बाजार को व्यापक पहचान मिलेगी।कार्यक्रम के आयोजक ठेकेदार हनीफ कुरैशी ने कहा, हमारा उद्देश्य पशुपालकों और व्यापारियों को एक बेहतर और सुविधाजनक मंच प्रदान करना है। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों और आम नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ी है।
मौलाना डॉ0 फुरकान मेहरबान अली अल मदनी ने कहा, इस बाजार की इलाके के लोगों को बहुत ज़रूरत थी।आज इसका उद्घाटन एक नई शुरुआत है। दूध से जुड़ी बकरी, गाय,भैंस जैसे पशुओं का व्यापार आमदनी के साथ-साथ अच्छी सेहत का भी जरिया है।
पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास! यूपी के सबसे लंबे कार्यकाल वाले CM बने
मैंने स्वयं मुबारकपुर तालन में फुरकानिया दुग्ध और पशुपालन डेयरी फार्म खोल रखा है,जिसमें 40 से अधिक पशु हैं।इन पशुओं से निकलने वाला दूध को सरकारी पराग डेयरी में दिया जाता है। सरकारी पराग डेयरी में दूध का सब पैसा सीधा बैंक खाते में आता है।जिससे किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी का भी खतरा नहीं होता है। और किसान को सीधा-सीधा इसका फायदा मिलता है।
उन्होंने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सरकार की पशुपालन योजनाओं का लाभ उठाएं,और आत्मनिर्भर बनें। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। उन्होने सभी किसानों और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने व्यापार और आमदनी को बढ़ाएं।इस अवसर पर खुर्शीद चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मानवीय, हनीफ ठेकेदार राष्ट्रीय अध्यक्ष,आदिल अहमद एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मोर्चा,गुलाब अहमद महासचिव ,फरीद अहमद एडवोकेट ,मतलूब कुरैशी,राशिद कुरैशी, खलील अहमद, शकील अहमद,नफीस अहमद आदि।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV