UP Bijnor News: बाइक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक सवार 3 की मौत
बाइक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक सवार 3 की मौत
UP Bijnor News: गन्ने से भरे ट्रक में एक बाइक पर सवार तीन लोग घुसे। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे। वही इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए,और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
नहटौर थाना क्षेत्र में लगभग रात करीब 8 बजे सड़क पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में तीन बाइक सवार पीछे से घुस गये,बाइक सवार तीनों की मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली सवार मौके से ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवाको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । बीती रात लगभग 8 बजे हल्दौर थाना क्षेत्र की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक नहटौर जा रहे थे, रास्ते में डूंगरपुर के पास रात के अंधेरे में गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी,बाइक सवार ने पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारदी ,जिससे तीनो ट्रैक्टर ट्राली में नीचे घुस गए।टक्कर इतनी तेज़ लगी कि मौके पर ही दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक घायल को उपचार के लिये,नहटौर लेकर गए,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित करदिया,तीनों,नहटौर के रहने वाले बताये जा रहे हैं,इन तीनो की पहचान,रितिक,रविंदर व दीपक के रूप में हुई,पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना दी,सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे,तीनो की मौत होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को निर्देश दिये,पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही नहटौर थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली की तलाश शुरू कर दी।ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मृतकों के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करादी हैं।