उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Bijnor News: खेत से मिला दस वर्षीय बच्ची का शव गुलदार के हमले से मौत की आशंका

बीती शाम गुलदार एक दस वर्षीय बच्ची को उस समय उठा कर ले गया,जब वह शौच के लिये निकली थी।बच्ची को परिजनों व ग्रामीणों ने पूरी रात इधर-उधर जंगलों में तलाश किया लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। सुबह एक खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ।

Up Bijnor News: Body of a ten-year-old girl found in a field, death suspected to be due to leopard attack

Up Bijnor News: बिजनौर,में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक गुलदार के हमले से मौतों का सिलसिला अब भी जारी है। बीती शाम गुलदार एक दस वर्षीय बच्ची को उस समय उठा कर ले गया,जब वह शौच के लिये निकली थी।बच्ची को परिजनों व ग्रामीणों ने पूरी रात इधर-उधर जंगलों में तलाश किया लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। सुबह एक खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ।

पढें: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा में QR कोड लागू करने के फैसले में दखल देने से क्यों किया इनकार ?

वही मौके पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।पुलिस भी मौके पर जांच कर रही है। सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों ने खेत की ओर गुलदार के पग और खून भी देखा है। इसी से आशंका जताई गई है,कि गुलदार ने बच्ची पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।

गुलदार के हमले से जनपद बिजनौर में अब तक लगभग 30 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।जबकि गुलदार के हमले में अब तक दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

नहटौर थाना क्षेत्र के मंडोरी गांव निवासी रवि कुमार की 10 वर्षीय पुत्री शौच के लिए गई थी,अचानक वह गायब हो गई परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात इधर-उधर बच्ची को तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह एक खेत में बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना मिली,खेत से बच्ची का शव बरामद किया।खेतो पर गुलदार के पग और खून की बूंदे देखी तो परिजनों को चिंता सताने लगी।आशंका जताई जारही है, बच्ची को गुलदार उठाकर लेगया।जनपद बिजनौर में गुलदार के हमले से अब तक लगभग 30 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।वही गुलदार के हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

पुलिस और वन विभाग की टीम जंगलों में कांबिंग कर रही है और पता लगाया जा रहा है बच्ची की मौत गुलदार के हमले से हुई,या कोई और मामला है।वही गुलदार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी दहशत बनी हुई है,किसान अपने खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं।

वहीं वन विभाग द्वारा गुलदार हमले से बचाव और सुरक्षा के लिये ग्रामीणों और किसानों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह टीमें भेजी जा रही है।बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जंगलों में गुलदार को पकड़ने के लिए खेतों के अंदर पिंजरे लगाए गए हैं।

अब तक वन विभाग की टीम कई गुलदारो को पिंजरे के माध्यम से पड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ चुकी।वही वन विभाग के अधिकारी अंशुमन मित्तल से फोन पर इस पूरे मामले की जानकारी करनी चाहिए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button