UP Bijnor News: बीएसए हुए सख्त आरटीई योजना में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई
सरकार द्वारा चलाई गई गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरटीई योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर बीएसए योगेंद्र कुमार सख्त दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने इस योजना के तहत होने वाले एडमिशन के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
UP Bijnor News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है,आरटीई के तहत होने वाले प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी को एडमिशन के नाम पर पैसा नहीं दे। यदि उनसे कोई आरटीई में एडमिशन के नाम पर कोई विद्यालय या जनसेवा केंद्र पर पैसे की मांग करते हैं,तो उनके ऑफिस में आकर लिखित शिकायत करें।वह इस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
पढ़े: मोहन भागवत के बयान पर भड़के साधु-संत, कहा- उनकी बात सनातन के खिलाफ
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है,निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 1 से पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश अपने बच्चों का निशुल्क प्रवेश कराए जाने हेतू ,1 दिसम्बर 2024 से 19 दिसम्बर 2024 के मध्य जनपद बिजनौर में ऑनलाइन 2516 आवेदन किए गए थे, जिसमें 156 फॉर्म को ब्लॉक स्तर पर अस्वीकार कर शेष समस्त 2360 आवेदन पत्रों को लॉटरी हेतु अग्रसारित किया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अग्रसारित आवेदन पत्रों में से ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा दिनाक 24 दिसम्बर 2024 को 1294 बच्चों का विद्यालय का आवंटन किया गया,तथा शेष 1066 बच्चों को विद्यालय का आवंटन नहीं हो पाया। जिन बच्चों को विद्यालय का आवंटन हुआ है,वह विद्यालय में अपने बच्चे का प्रवेश करने के लिए यदि किसी विद्यालय और जनसेवा केंद्र द्वारा कोई धनराशि शुल्क की मांग की जाती है,तो उसे किसी भी प्रकार का शुल्क धनराशि न दे।इसकी शिकायत लिखित रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करें।
सरकार द्वारा चलाई गई गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरटीई योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर बीएसए योगेंद्र कुमार सख्त दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने इस योजना के तहत होने वाले एडमिशन के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV