Up Bijnor News: बिजनौर में व्यापारी नेताओं ने डीएम से की गुहार! जमीन की रजिस्ट्री पर सर्किल रेट न बढ़ाया जाए
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला मंत्री एक अगस्त से बढ़ाये जारहे जमीन की रजिस्ट्री पर सर्किल रेट को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिले।जिलाधिकारी जसजीत कौर को एक ज्ञापन देते हुए जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बढ़ाये जा रहे सर्किल रेट पर विचार करने का अनुरोध किया है।
Up Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में व्यापारी नेताओं ने जिला प्रशासन से एक महत्वपूर्ण अपील की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला मंत्री ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है कि 1 अगस्त 2025 से जमीन की रजिस्ट्री पर प्रस्तावित सर्किल रेट की बढ़ोतरी पर पुनर्विचार किया जाए।
पढें :पश्चिमी यूपी में उड़ने वाले “रहस्यमयी ड्रोन” से खौफ! गांव-गांव में रात का पहरा, एक की मौत
व्यापारी नेताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि वर्ष 2023-2024 में भी जमीन की रजिस्ट्री पर सर्किल रेट में 100% से 150% तक की भारी वृद्धि की गई थी, जो पहले से ही काफी अधिक है। उनका कहना है कि अब 1 अगस्त से फिर से सर्किल रेट बढ़ाना आम जनता और व्यापारियों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बनेगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के जिला उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल और जिला मंत्री मुनीष त्यागी ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिली जानकारी का हवाला दिया, जिसमें 1 अगस्त से सर्किल रेट बढ़ने की बात कही गई है। उन्होंने जिलाधिकारी को पूर्व में बढ़ाए गए सर्किल रेट की सूची भी सौंपी और निवेदन किया कि पुराने बढ़े हुए सर्किल रेट ही काफी अधिक हैं, इसलिए नए सर्किल रेट न बढ़ाकर पुरानी दरों पर ही विचार किया जाए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आज की इस मुलाकात में व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी को जमीन की रजिस्ट्री पर प्रस्तावित सर्किल रेट बढ़ोतरी से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और बढ़ोतरी न करने का पुरजोर अनुरोध किया।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी