Up Bijnor News: बिजली विभाग के लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिजली विभाग के लाइनमैन लाइन के पड़े बिजली के लोहे के खंबो को क्षतिग्रस्त करके काट रहा था। अवर अभियंता द्वारा अपने आवास से उपकेंद्र तक पेट्रोलिंग के दौरान उसके इस कारनामे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
Up Bijnor News: बिजली विभाग के लाइनमैन लाइन के पड़े बिजली के लोहे के खंबो को क्षतिग्रस्त करके काट रहा था। अवर अभियंता द्वारा अपने आवास से उपकेंद्र तक पेट्रोलिंग के दौरान उसके इस कारनामे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लाइनमैन वहां से फरार हो गया,अवर अभियंता द्वारा फोटो और वीडियो ग्राफी करते हुए लाइनमैन के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
चांदपुर के बिजली विभाग के अवर अभियंता रणजीत कुमार मौर्य द्वारा थाना अध्यक्ष एंटी पावर थाना थेफ्ट बिजनौर, को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा अपने आवासे से पेट्रोलिंग करते हुए विद्युत उपकेंद्र की ओर जा रहा था। कि रास्ते में स्याऊ नर्सरी के रास्ते पर सड़क किनारे रखे हुए लोहे के विधुत पोल को हमारे ही उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन दिलावर सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम सैन्दवार थाना चांदपुर कतर से काटकर क्षतिग्रस्त कर रहा था।मैने जब उसको रोका टोका तो वह वहां से कट्टर लेकर भाग गया।
भागते हुए उसने कहा कि तुम मुझे बार-बार कार्य के लिए डांटे हो इसलिए काट रहा हूँ। चांदपुर विद्युत विभाग के अवर अभियंता रणजीत कुमार मौर्य ने तहरीर के आधार पर लाइनमैन दिलावर सिंह संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिजली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी दिलावर सिंह विद्युत विभाग के लाइनमैन की तलाश शुरू कर दी है।लाइनमैन दिलावर सिंह फरार बताया जा रहा है।