BlogSliderउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor News: लगातार बारिश के बावजूद बिजनौर में विद्युत विभाग की ‘ओटीएस योजना’ का प्रचार जारी, जान जोखिम में डालकर कर रहे काम

UttarPradesh News: दो दिनों की बारिश ने बिजनौर के विद्युत विभाग की ओटीएस योजना पर असर डाला, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी इसे सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप ने नूरपुर डिवीजन में टीम बनाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए जागरूक किया और समाजसेवियों से सहयोग लेकर छूट की घोषणा की। बिजली की लाइनें टूटने के बावजूद कर्मचारी जान जोखिम में डालकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

UP Bijnor News: दो दिनों से पड़ रही लगातार बारिश के चलते विधुत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसे अटकी पड़ी है।एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना का जहां विधुत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जोरदा प्रचार कर बिजली बकाया बिल उपभोक्ताओं को ढोल नगाड़ों के साथ सड़को पर उतर कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की गलियों में घूम घूम कर जगाने का एक अच्छा प्रयास किया जारहा था,वही दो दिनों से पड़ रही बारिश ने विधुत विभाग के अधिकारियों की इस मुहिम पर पानी फेर दिया है।बारिश के चलते सड़को पर बारिश का पानी नज़र आ रहा है।जबकि लोग बारिश के चलते घरों से बाहर नही निकल रहे है।बारिश के चलते पानी पड़ने से बिजली की लाइन भी ब्रेक हो रही है,बिजली को सूचारू रूप से चलाने के लिये,जेई और लाइन मैन जान हथेली पर रख कर बिजली समस्याओं को दूर करने में जुटे हुये है,एक तरफ बिजली की समस्या को सही कराने दूसरी ओर ओटीएस योजना को सफल बनाने में विधुत विभाग के अधिकारी स्वयं बारिश के मौसम में भी सड़को पर उतरे हुये है।विधुत बकाया बिल उपभोक्ताओं को जागरूक कर विधुत बकाया बिल जमा कराने के तमाम प्रयास कर रहे हैं।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Despite continuous rain, the electricity department’s ‘OTS scheme’ continues to be promoted in Bijnor, people are working by risking their lives.

विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप बारिश के चलते नूरपुर डिवीज़न पहुंचे और अधिशासी अभियंता को ओटीएस योजना में टीम बनाकर विधुत विभाग के बकाया विधुत बिल जमा कराने के लिये बकाया बिल उपभोगताओं को जागरूक करने का काम करे।जिससे बकाया बिल भुगतान समय से जमा कराया जाये।अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप द्वारा स्वयं ही ऐसे विधुत उपभोगताओं को जो विधुत विभाग के बकायादार है,उनको जागरूक करने के लिये,समाजसेवियो का सहयोग लेकर उन उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने पर प्रथम चरण में भारी सर्ज चार्ज पर छूट मिलेगी।तत्काल रजिस्ट्रेशन कराये औऱ भरपूर लाभ उठायें।दो दिन से पड़ रही बारिश से जहां जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लग गये है,लोग बहुत ही ज़रूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं।वही बारिश के पानी से विधुत लाइन ब्रेक होने से विधुत विभाग के कर्मचारी जान जोख़िम डाल कर अपने कार्य कर रहे हैं।बारिश भी विधुत विभाग के अधिकारियों के कदमो को नही रोक पाई है,उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुये, एक मुश्त समाधान ओटीएस योजना को सफल बनाने हेतू,विधुत अधिकारी विधुत बिल बकाया उपभोकताओ के घर घर पहुंच कर उनको बकाया जमा करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button