उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: धामपुर शुगर मिल ने वन विभाग को गुलदार पकड़ने हेतु पिंजरा सौपा

UP Bijnor News: Dhampur Sugar Mill handed over a cage to the forest department to catch the leopard



UP Bijnor News: धामपुर शुगर मिल ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को एक पिंजरा सौपा।जिला गन्ना अधिकारी,के निर्देशानुसार धामपुर शुगर मिल के द्वारा एक एक लोहे का पिंजरा दिया है।


एक लोहे का पिंजरा धामपुर शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंद राम गंगवार को हस्तगत करवा दिया है। इसके अलावा भी एक और पिंजरा गुलदार को पकड़ने के लिये,शीघ्र ही धामपुर शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी,धामपुर रेंज को सौपा जाएगा।

धामपुर शुगर मिल के द्वारा माननीय राज्य मंत्री,( स्वतंत्र प्रभार ) वन,पर्यावरण,जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिला अधिकारी,बिजनौर महोदय के द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2024 के अनुक्रम में मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सी.एस.आर.फंड के तहत किया गया है।

गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैपिंग केज ( लोहे के पिंजरे)को हस्तगत धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी के द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री गोविंद राम गंगवार को दिया गया।धामपुर शुगर मिल द्वारा समय-समय पर इस तरह के सराहनीय कार्य किए जाते हैं।जनहित को ध्यान में रखते हुए धामपुर शुगर मिल द्वारा अच्छे अच्छे प्रयास किए जाते रहे हैं। धामपुर शुगर मिल कि जनपद बिजनौर में अपनी एक अलग ही बेहतरीन पहचान बनी हुई है।इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार,विकास अग्रवाल,सुनील कुमार,विजय गुप्ता, विवेक सिंह यादव,उज्ज्वल सिंह,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button