Up Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर में कांवड़ यात्रा और यातायात प्रबंधन पर संवाद
दिल्ली पब्लिक स्कूल ,बिजनौर में छात्रों द्वारा एक विशेष प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने सहभागिता की।विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल कपूर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। और विद्यार्थियों से उनका परिचय करवाया।
Up Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल ,बिजनौर में छात्रों द्वारा एक विशेष प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने सहभागिता की।विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल कपूर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। और विद्यार्थियों से उनका परिचय करवाया।
पढ़ें : वाराणसी में सीएम योगी का बड़ा दौरा! पर्यटन केंद्र के काम में तेजी लाने के निर्देश
इस अवसर पर छात्रों ने कांवड़ यात्रा जैसे विशाल धार्मिक आयोजन के समय होने वाले यातायात प्रबंधन से जुड़ी स्थानीय चुनौतियों और उनके समाधान के विषय में विस्तृत चर्चा की।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में श्री संग्राम सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु पैदल और विभिन्न प्रकार के वाहनों द्वारा यात्रा करते हैं,जिससे सड़कों पर अत्यधिक भीड़ होती है,और यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है।
इस स्थिति को सँभालने के लिए अग्रिम योजना बनाना,वैकल्पिक मार्ग तय करना, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करना तथा निगरानी हेतु बंद सर्कृति दूरदर्शन (सीसीटीवी) जैसे साधनों का उपयोग किया जाता है।सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष नियंत्रण कक्ष,चल गश्ती दल,चिकित्सा सेवाएं और स्वयंसेवकों की सहायता ली जाती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अपने अनुभव साझा करते हुए सिंह ने बताया कि उन्हें यातायात सेवा में कार्य करने की प्रेरणा लोगों की सेवा और समाज में व्यवस्था बनाए रखने की भावना से मिली। त्योहारों और बड़े आयोजनों के समय वे अपनी टीम के साथ मिलकर चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं और आधुनिक तकनीकों जैसे मानवरहित यंत्र (ड्रोन), वैश्विक स्थिति पहचान प्रणाली (जीपीएस) तथा तत्काल मानचित्रण प्रणाली का उपयोग करते हैं।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन हेतु कठोर चालान व्यवस्था, जागरूकता अभियान तथा विशेष चल निरीक्षण दलों की सहायता ली जाती है।भ्रष्टाचार को रोकने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया,डिजिटल रिकॉर्डिंग और वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी को लागू किया गया है।दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में तेज गति से वाहन चलाना,लापरवाही बरतना और नियमों की अनदेखी शामिल हैं।
इन समस्याओं के समाधान हेतु कड़े नियमों का पालन,सड़क सुरक्षा से संबंधित शिक्षा और स्पष्ट संकेत चिह्नों की आवश्यकता बताई गई।उन्होंने यह भी कहा कि अधिक भीड़ से निपटने के लिए उलंगन पुल (फ्लाईओवर),भूमिगत मार्ग (अंडरपास),बुद्धिमान संकेत व्यवस्था (स्मार्ट सिग्नल प्रणाली) और अस्थायी ढाँचों का निर्माण किया जाता
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV