UP Bijnor News: पशु चोरो और पुलिस के बीच मुठभेड़ चार पशु चोर गिरफ्तार
बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस और हल्दौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पशु चोरों को हल्दौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि बिजनौर पुलिस ने एक पशु चोर को गिरफ्तार किया है। तीन बदमाशों की टांग में गोली लगी। लिस ने तीनो घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
UP Bijnor News: बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस और हल्दौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन पशु चोरों को हल्दौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि बिजनौर पुलिस ने एक पशु चोर को गिरफ्तार किया है। तीन बदमाशों की टांग में गोली लगी। लिस ने तीनो घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 भैंस और 2 लवारे बरामद किए हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है।
पढ़े : 7 लेयर सुरक्षा के घेरे मे आयोजित होगा महाकुंभ…योगी का र्ऑडर चौंका देगा
बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम भरैरा निवासी वीर सिंह ने 18 दिसंबर को थाना पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया 17-18 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके घेर में बंधी तीन भैंस व एक लवारा चोरी कर लिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। वही हल्दौर थाना क्षेत्र निवासी सुदेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया कि 14-15 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके घेर में बंधी एक भैंस एक भैंसा चोरी कर लिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वहीं थाना कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली,घटना में शामिल अभियुक्त रहीस उर्फ भूरा पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना किरतपुर किसी घटना को अंजाम देने आरहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रहीस उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। इसने पुलिस को बताया इस गैंग में 6 सदस्य हैं,जो दिन में गाँव जाकर रैकी कर लेते हैं,किस घर मे पशु बंधे है।औऱ रात को अंधेरो का फायदा उठाकर पशु चोरी कर पिक अप गाड़ी में भरकर लेजाते है। उसने पुलिस को अपने साथियों के नाम बताएं और अलग-अलग जगह से चोरी किए हुए पशु भी पुलिस को बरामद कराये, वही हल्दौर पुलिस को सूचना मिली की एक पिकअप महिंद्रा गाड़ी में पशु चोर आ रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गाड़ी रोकने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो तीन अभियुक्त के टांग में गोली लगी। जबकि इनके दो साथी फरार हो गये, पुलिस ने घायल अवस्था में तीनो को गिरफ्तार कर लिया,और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम 1 रहीस उर्फ भूरा पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला कस्साब थाना किरतपुर जनपद बिजनौरः 2 गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मुंढाल थाना कोतवाली शहर बिजनौरः 3 अनवार पुत्र अब्दुल निवासी जटपुरा बौन्डा थाना मंडावली जनपद बिजनौरः 4 नासिर पुत्र मौहब्बत हुसैन निवासी ग्राम बैडपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड,इन चारों अभियुक्तों पर कई कई आपराधिक मामले दर्ज है।अब पुलिस इस पशु चोर गैंग के सरगना वसीम उर्फ चीची निवास थाना नगीना जनपद बिजनौरःअनीस उर्फ मोटा पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना किरतपुर जनपद बिजनौरःको तलाश कर रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV