UP Bijnor News: हाथियों से किसान परेशान उजाड़ रहे किसानों की खून पसीने से सीची फसल
बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की सरहद में दो हाथियों के भय से किसानों ने अपने खेतों की रखवाली करना फ़िलहाल छोड़ दी है। आधा दर्जन से अधिक किसानों ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो हाथी सर्दियों के समय वन क्षेत्र से निकलकर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
UP Bijnor News: दो हाथियों ने किसानों की खून पसीना बहाकर उगाई गई खेतो में फसल को उजाड़ कर हजारों का नूकसान कर दिया है। हाथी किसानों के खेत में पहुंचकर लह लहाती फसल को बर्बाद कर रहे है। किसानों द्वारा कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई गई है, हाथियों से उनकी फसलों को बर्बाद होने से बचाया जाये, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही देते है। हाथियों के भय से किसानों ने खेतों की रखवाली करना छोड़ दिया है।
पढ़ें : नई नवेली दुल्हन की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी
बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की सरहद में दो हाथियों के भय से किसानों ने अपने खेतों की रखवाली करना फ़िलहाल छोड़ दी है। आधा दर्जन से अधिक किसानों ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो हाथी सर्दियों के समय वन क्षेत्र से निकलकर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर, गुढ़ा, जटपुरा बोंडा, टांडा रतन, कामगारपुर, राजगढ़, सबलगढ़ के दर्जनों किसानों के खेतों में दिन ढलते ही वन क्षेत्र से हाथी निकलकर किसानों के खेतों में खड़ी फसल गन्ना, गेहूं, सरसों मटर आदि की फसलों को उजाड़ देते है, किसानों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों से वन क्षेत्र की सीमा पर फर्सिंग तार लगाए जाने की मांग की है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी उनकी बात को अनसुना कर देते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जिसके चलते उनको भारी नुकसान पहुंच रहा है।दर्जन भर किसानों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से हाथियों से फसल को नुकसान से बचाने की मांग की है। किसानों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जारहा है। खेतों पर काम करने वाले किसानों में हाथियों का भय बना हुआ है। इसी के चलते अपने खेतों की ओर इक्का-दुक्का किसान जाने से कतराते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वन विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।हाथियों से फसल को नुकसान से बचाने के लिए उचित उपाय करने चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV